उपकरणों के रिपेयरिंग का कौशल सीख रहे प्रशिक्षु
Shravasti News - श्रावस्ती के आईटीआई कालेजों में छात्रों को अब उपकरणों की मरम्मत का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हालांकि, आधुनिक कार्यशाला प्रशिक्षण कक्ष का निर्माण अधूरा है, जिससे छात्रों को समुचित प्रशिक्षण नहीं मिल पा...

श्रावस्ती, संवाददाता। आईटीआई कालेजों में अब छात्र किताबी ज्ञान के साथ ही उपकरणों का रिपेयरिंग भी सीख रहे हैं। हालाकि कालेज में आधुनिक कार्यशाला प्रशिक्षण कक्ष का निर्माण अभी अधूरा है। इससे अध्ययनरत छात्रों को समुचित प्रशिक्षण नहीं मिल पा रहा है। राजकीय आईटीआई भिनगा व जमुनहा में युवाओं को रोजगार परक आधुनिक शिक्षा देने के लिए आधुनिक कार्यशाला प्रशिक्षण कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण अवधि बीतने के बाद भी कार्य अधूरा है। इसके बावजूद अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। युवाओं को तकनीकि शिक्षा मिले इसके लिए राजकीय आईटीआई भिनगा व जमुनहा में टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड के सहयोग से आधुनिक कार्यशाला प्रशिक्षण कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है। जुलाई 2024 में निर्माण कार्य पूरा हो जाना चाहिए था। लेकिन निर्माण की गति धीमी होने के कारण तय समय से 10 महीने अतिरिक्त बात चुके हैं पर अभी भी निर्माण कार्य अधूरा है। आधुनिक कार्यशाला प्रशिक्षण कक्ष भिनगा व जमुनहा के लिए 88-88 सीटें निर्धारित हैं। अभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थियों को आईटीआई के कक्षा कक्ष में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं बन रहे प्रशिक्षण कक्ष में इलेक्ट्रिक वाहन, रोबोट के रिपेयरिंग व चलाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। भिनगा व जमुनहा में दो-दो प्रशिक्षकों की तैनाती भी की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।