फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले के रमवापुर बिहरे गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक शराब का आदी था और नशे की हालत में घर से बाहर गया था। पिता की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और...

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के थाना बखिरा के रमवापुर बिहरे गांव में एक युवक ने फांसी से लटककर आत्महत्या कर ली। पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रमवापुर बिहारे निवासी राजेंद्र चौधरी पुत्र राम रूप ने रविवार को थाना बखिरा लिखित प्रार्थना पत्र दिया। कहा कि उसका पुत्र राम दरश उर्फ सनी देओल (26) काफी शराब पीने का आदी था। हमेशा नशे में रहता था। वह शनिवार की रात में घर से निकला। गांव के बाहर जाकर महदइया जंगल में बेल के पेड़ में रस्सी से गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मामले में आवश्यक कार्रवाई करें। सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव का पंचायतनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस भेज दिया गया। फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।