ADM Encourages Wheat Procurement in Puwaiya Market Honors Farmers एडीएम ने किसानों से संवाद कर क्रय केंद्र पर गेहूं तौल कराने को प्रेरित किया, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsADM Encourages Wheat Procurement in Puwaiya Market Honors Farmers

एडीएम ने किसानों से संवाद कर क्रय केंद्र पर गेहूं तौल कराने को प्रेरित किया

Shahjahnpur News - एडीएम एफआर ने पुवायां मंडी में किसानों से बातचीत कर सरकारी खरीद केंद्र पर गेहूं तौलवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अधिक तौल कराने वाले किसानों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और बताया कि 24 घंटे के...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 24 April 2025 06:09 AM
share Share
Follow Us on
एडीएम ने किसानों से संवाद कर क्रय केंद्र पर गेहूं तौल कराने को प्रेरित किया

एडीएम एफआर ने पुवायां मंडी और क्षेत्र में किसानों से संवाद कर गेहूं को सरकारी कर केंद्र पर तुलवाने के लिए प्रेरित किया है। वहीं ज्यादा तौल कराने वाले किसानों को मेडल पहना कर सम्मानित भी किया। एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने पुवायां मंडी में ज्यादा गेहूं तोलवाने वाले किसानों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया, वहीं जेवा रोड पर किसानों से संवाद कर सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं तोलवाने की अपील की। एडीएम ने किसानों को बताया कि 24 घंटे के अंदर आपका भुगतान खाते में भेज दिया जाएगा। वहीं राइस मिलर और आढ़तीयों से भी सहयोग करने की अपील की है। एडीएम के द्वारा मिलर और किसानों से संवाद होने के बाद पुवायां मंडी में लगभग 15 हजार कुंतल गेहूं तौलवाने का मिलर औऱ किसानों ने आश्वाशन दिया। इस दौरान पुवायां मंडी में एसडीएम चित्रा निर्वाल, डिप्टी आरएमओ राकेश मोहन, मंडी सचिव औऱ तहसील के कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।