Allegations of Dowry Death Woman Found Dead in Suspicious Circumstances विवाहिता की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsAllegations of Dowry Death Woman Found Dead in Suspicious Circumstances

विवाहिता की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज

Shahjahnpur News - ददरौल के कनेंग गांव में विवाहिता रेखा देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी हत्या की गई। रेखा का शव पंखे से लटकता मिला, और उसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 19 April 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
विवाहिता की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज

ददरौल, संवाददाता। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर पुत्री को मार देने का आरोप मायके पक्ष ने लगाया है। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के कनेंग गांव में 17 अप्रैल को विवाहिता रेखा देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रेखा का शव पंखे के कुंडे से लटकता हुआ पाया गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था। मृतका के पिता शेष सिंह ने थाने एफआईआर दर्ज कराई है। शेष सिंह ने बताया कि दामाद ने फोन पर पुत्री की मौत हो जाने की खबर दी थी। शेष सिंह अपने पुत्र रोशन सिंह, सोपेंद्र सिंह, बेटी रोशनी और पत्नी विनीता के साथ गाजियाबाद में रहकर नौकरी करते हैं। मौत की खबर सुन गाजियाबाद से रोडवेज बस से चल दिए घर पहुंचने के पहले ही ससुराल पक्ष ने पोस्टमार्टम के बाद पुत्री का अंतिम संस्कार कर दिया। वह अपनी पुत्री का चेहरा भी नहीं देख पाए। मृतका के पिता को इससे बड़ा आघात पहुंचा है। मृतका के पिता ने पति मनोज उर्फ वीरू, ससुर अनिल सिंह और सास के खिलाफ दहेज अधिनियम और दहेज हत्या के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।