Anupriya Patel Launches Membership Campaign in Shahjahanpur to Attract Kurmi Voters मध्य यूपी में पैर जमाने को अपना दल एस के सदस्यता अभियान का शुरूआत, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsAnupriya Patel Launches Membership Campaign in Shahjahanpur to Attract Kurmi Voters

मध्य यूपी में पैर जमाने को अपना दल एस के सदस्यता अभियान का शुरूआत

Shahjahnpur News - केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने शाहजहांपुर में आंबेडकर जयंती पर कुर्मी बिरादरी को रिझाने के लिए सदस्यता अभियान की शुरुआत की। यह प्रयास दलितों को भी पार्टी से जोड़ने का है। अनुप्रिया ने पार्टी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 14 April 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
मध्य यूपी में पैर जमाने को अपना दल एस के सदस्यता अभियान का शुरूआत

शाहजहांपुर, संवाददाता। केंद्रीय राज्यमंत्री व अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने यूपी के रूहेलखंड और उसके आसपास के जिलों के कुर्मियों को रिझाने व पार्टी से जोड़ने की कवायद शाहजहांपुर से शुरू की। अनुप्रिया पटेल और उनके पति व यूपी सरकार में मंत्री आशीष पटेल द्वारा शाहजहांपुर में आंबेडकर जयंती पर सदस्यता अभियान की शुरूआत कर दलितों को भी रिझाने का प्रयास भी माना जा रहा है। चूंकि बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई और सीतापुर में कुर्मी बिरादरी की संख्या खासी है। बरेली में अधिकांश कुर्मी वोटर भाजपा के पाले में रहता है। पीलीभीत में भी पहले सपा ही कुर्मी वोटर की पसंद थी। खीरी में कुर्मी वोट सपा के पाले में रहता है। सीतापुर व हरदोई में भी कुर्मी वोट निर्णायक भूमिका में रहता है। चूंकि अपना दल एस को लगता है कि आने वाले समय में सपा से कुर्मी वोटरों का मोहभंग होगा लेकिन वह कुर्मी भाजपा से जुड़ना पसंद नहीं करेगा। ऐसे में अपना दल एस अन्य दलों से छिटकने वाले कुर्मी वोटरों का विकल्प बन सकता है, इसलिए अपना दल एस ने मध्य यूपी माने जाने वाले शाहजहांपुर को सदस्यता अभियान की शुरुआत करने का केंद्र चुना। यहां से अपना दल एस यूपी के कुर्मी बाहुल्य संसदीय और विधानसभा क्षेत्र में पकड़ बनाने की कोशिश में जुट गया। आंबेडकर जयंती पर अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने सदस्यता अभियान की शुरूआत की और फिर न्यायपालिका में दबे कुचले वर्ग के न्यायाधीशों के न होने का मुददा उठाकर दलितों को पार्टी से जोड़ने की रणनीति पर काम शुरू किया है।

अपना दल की साफ सुथरी छवि

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पार्टी के लोगों-कार्यकर्ताओं से विशेष अनुरोध रखूंगी कि ठीक प्रकार से स्क्रीनिंग कर लीजिएगा। कोई भी अपराधिक व्यक्ति हमारी पार्टी की सदस्यता ग्रहण नहीं करेगा, जो भी हमारी पार्टी से जुड़े, उसके मन को जरूर टटोल लेना। उन्होंने कहा कि जिसकी विचारधारा, मानसिकता व जिसकी आत्मा में दबे, कुचले वर्ग के लिए पीड़ा हो, वही हमारी पार्टी में सच्चा सिपाही हो सकता है। इस दौरान डा. भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री का चांदी मुकुट पहनाकर, माला व तलवार भेंटकर जोरदार स्वागत किया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने बड़ी संख्या में आए लोगों को पार्टी की सदस्यता अभियान कराई। साथ ही मजबूती के साथ पार्टी में कार्य करने का गुरुमंत्र दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।