Awareness Campaign to Enroll Out-of-School Girls in Shahjahanpur नामांकन बढ़ाने के लिए इंटर कालेज की टीम ने अभियान चलाकर जागरूक किया, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsAwareness Campaign to Enroll Out-of-School Girls in Shahjahanpur

नामांकन बढ़ाने के लिए इंटर कालेज की टीम ने अभियान चलाकर जागरूक किया

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में श्री हर कुमार पाठक कन्या इंटर कॉलेज ने आउट ऑफ स्कूल छात्राओं के नामांकन को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। प्रधानाचार्य ब्यूटी एवं उनकी टीम ने झुग्गियों, कुटीर उद्योगों और ईंट...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 10 May 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
नामांकन बढ़ाने के लिए इंटर कालेज की टीम ने अभियान चलाकर जागरूक किया

शाहजहांपुर,संवाददाता। आउट ऑफ स्कूल छात्राओं को प्रवेश नामांकन बढ़ाने के लिए श्री हर कुमार पाठक कन्या इंटर कॉलेज द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। स्कूल चलो अभियान के तहत आउट ऑफ स्कूल चल रहे बच्चों का नामांकन कराए जाने हेतु कॉलेज नियुक्ति प्राधिकारी प्रबंधक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव शुक्ला के निर्देशन में प्रधानाचार्य ब्यूटी द्वारा आउट ऑफ स्कूल चल रहे छात्रों का सराय काइयां, दलेलगंज क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया। इन्टर कालेज की टीम ने झुग्गी झोपड़ियां, परंपरागत कुटीर एवं लघु लघु सूक्ष्म उद्योग, ईंट भट्टों पर कार्यरत परिवारों तथा घुमंतू फेरी समुदाय पर विशेष फोकस किया गया। जनमानस एवं स्थानीय निवासियों से अपील की गई कि, छह वर्ष पूर्ण कर चुकी छात्राएं अपना नामांकन विद्यालय में अनिवार्य रूप से लें उक्त अभियान में विद्यालय की प्रधानाचार्य ब्यूटी साथ में उनकी छात्राओं की टीम एवं कॉलेज की सहयोगी शिक्षिकाएं मीना, अंजुम, पल्लवी, अंजू आदि उपस्थिति रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।