सड़क हादसे में सफाई कर्मी और साथी घायल, रेफर
Shahjahnpur News - खुटार में गोला रोड पर निहालपुर के पास मंगलवार को दो बाइक की टक्कर हो गई। लखीमपुर खीरी के निवासी विपिन कुमार और उसके साथी अखिलेश कुमार घायल हो गए। दंपति को मामूली चोटें आईं। एंबुलेंस ने घायलों को खुटार...
Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 9 April 2025 04:05 AM

खुटार। गोला रोड पर निहालपुर के पास मंगलवार दोपहर बाद करीब 4:30 बजे दो बाइक आपस में टकरा गईं। बाइक पर सवार जनपद लखीमपुर खीरी के कस्बा गोला के गांव बसीरगंज निवासी और खुटार सीएचसी में तैनात सफाई कर्मी विपिन कुमार और उसका साथी अखिलेश कुमार घायल हो गए। जबकि दूसरी बाइक पर सवार दंपति को मामूली चोट आने पर मौके से चला गया। लोगों की सूचना पर 108 सेवा एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को खुटार सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।