डा. आंबेडकर का भारतीय समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान: प्रो. फैयाज
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के जीएफ कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाई गई। कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. फैयाज अहमद ने डा. अम्बेडकर के योगदान पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी में डा. रईस अहमद...

शाहजहांपुर। जीएफ कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान मे डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाई गई, साथ ही एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शुभारंभ कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. फैयाज अहमद ने डा. अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि डा. भीमराव अम्बेडकर का भारतीय समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है। वह भारतीय संविधान के मुख्य निर्माता थे। उन्होंने संविधान में सभी के लिए समानता और बन्धुत्व की व्यवस्था की। दलितों- शोषित वर्गों के उत्थान को अथक प्रयास किए और सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक अधिकारों से वंचित लोगों के लिए आवाज़ उठाई। डा.रईस अहमद ने कहा कि डा. अम्बेडकर एक महान समाज सुधारक, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और विधिवेत्ता थे। संगोष्ठी में स्वयंसेवी फ़लक, अल्वीरा, अब्दुर्रहमान व तूबा आदि ने उनके जीवन-आदर्शों एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डा. कौसर जमाल और धन्यवाद डा. समन जेहरा ज़ैदी ने किया। शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।