Celebration of Dr B R Ambedkar Jayanti from April 14 to 28 with Various Events अंबेडकर जयंती 14 से 28 अप्रैल तक उत्सव के रूप में मनाई जाएगी, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsCelebration of Dr B R Ambedkar Jayanti from April 14 to 28 with Various Events

अंबेडकर जयंती 14 से 28 अप्रैल तक उत्सव के रूप में मनाई जाएगी

Shahjahnpur News - सीडीओ डा. अपराजिता सिंह की अध्यक्षता में भीमराव अंबेडकर जयंती 14 से 28 अप्रैल तक मनाने के लिए बैठक हुई। इस दौरान प्रार्थना सभा, क्विज, वाद-विवाद प्रतियोगिता, महिला सशक्तीकरण पर सेमिनार और प्रभात फेरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 11 April 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
अंबेडकर जयंती 14 से 28 अप्रैल तक उत्सव के रूप में मनाई जाएगी

सीडीओ डा. अपराजिता सिंह की अध्यक्षता में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती 14 से 28 अप्रैल तक उत्सव रूप में आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में विकास भवन में बैठक की गई। सीडीओ ने बताया कि भीमराव आम्बेडकर जयंती 14 अप्रैल को उत्सव के रूप में आयोजित किए जाने को 14 से 28 अप्रैल अवधि में जिले में प्रार्थनासभा, क्विज, वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, महिला सशक्तीकरण एवं लैंगिक समानता आदि पर सेमिनार के कार्यक्रमों को संपन्न कराया जाएगा। जिसके लिए नोडल एवं पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को नामित किया गया है। 14 अप्रैल सोमवार सुबह 9ः30 बजे राजकीय इण्टर कालेज खेल मैदान खिरनीबाग से शहीद पार्क तक हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान की प्रभातफेरी का आयोजन होगा। 11 बजे से कार्यालयों में प्रार्थना सभा, भीमराव अंबेडकर चित्र पर माल्यार्पण एवं संविधान निर्माण व मनीषियों की भूमिका पर प्रकाश डाला जाएगा।सुबह 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार में वाद विवाद गोष्ठी एवं सेमिनार किया जाएगा। 16 अप्रैल को ब्लाक स्तर पर हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान प्रभात फेरी व वाद विवाद गोष्ठी एवं सेमिनार का आयोजन होगा। 19 अप्रैल को सुबह 10 बजे ग्राम पंचायत स्तर पर हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान प्रभात फेरी का आयोजन तथा प्रभात फेरी के समापन स्थल पर अमृत सरोवर स्थलों पर भीमराव अंबेडकर चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित किए जाएगे। पूर्वान्ह 11ः00 बजे ग्राम सभाओं के समस्त पंचायत भवनों में प्रार्थना सभा व बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं संविधान निर्माण में उनके व अन्य मनीषियों की भूमिका पर प्रकाश डालना जाएगा। 28 अप्रैल को एसएस कालेज में नागरिकों के अधिकारों एवं कर्तव्यों तथा संवैधानिक मुद्दे, वाद-विवाद व सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। सीडीओ ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 15 दिवसीय कार्यक्रम अच्छे से संपन्न कराएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।