Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsCity Healthcare Jalalabad Inaugurated by Peer Murshid Huzoor Anas Miyan Bilgram Government
सिटी हेल्थ केयर का उद्घाटन
Shahjahnpur News - सिटी हेल्थ केयर जलालाबाद का उद्घाटन पीरों मुर्शिद हुजूर अनस मियां बिलग्राम सरकार द्वारा किया गया। इस मौके पर डॉक्टर शराफत अली मंसूरी और गुलाम गौस ने दुआ करवाई। उद्घाटन समारोह में जलालाबाद के आलिम,...
Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 22 April 2025 04:40 PM
सिटी हेल्थ केयर जलालाबाद का उद्घाटन बिलग्राम शरीफ के पीरों मुर्शिद हुजूर अनस मियां बिलग्राम सरकार द्वारा किया गया। उद्घाटन में आए पीरों मुर्शिद हुजूर अनस मियां बिलग्राम सरकार का जलालाबाद सरजमी पर जोरदार स्वागत हुआ। अस्पताल के संचालक डॉक्टर शराफत अली मंसूरी एवं गुलाम गौस ने अपने पीरों मुर्शीद हुजूर अनस मियां से अपने हक और बरकत के लिए दुआ करवाई। जिसमें जलालाबाद के तमाम आलीमे दीन, हाफिज ए कुरान एवं उलमा करीम मौजूद रहे। इसके अलावा तमाम समाजसेवी एवं अतिथि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।