एलआईसी एजेंट से मारपीट के मामले में पिता-पुत्र पर मुकदमा दर्ज
Shahjahnpur News - पुरानी रंजिश के चलते एक पिता और पुत्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर LIC एजेंट उत्पल गुप्ता पर लोहे की रॉड से हमला किया। यह घटना 25 फरवरी को हुई जब उत्पल बाइक से जा रहा था। उन्हें गंभीर चोटें आईं और...

पुरानी रंजिश को लेकर पिता पुत्र ने साथियों के साथ मिलकर लोहे की रॉड से एलआईसी एजेंट को पीटा। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर जांच शुरू की।मोहल्ला कानून गोयान निवासी राजकुमार ने बताया कि कमेटी के रुपये हड़पने को लेकर उनके बेटे का विवाद चल रहा था। 25 फ़रवरी को बेटा उत्पल गुप्ता अपनी बाइक लेकर याकूबपुर से एल आई सी ऑफिस जा रहा था। इसी दौरान फर्रुखाबाद रोड पर पहले से घात लगाकर बैठे मोहल्ला महा जनान निवासी कृष्णपाल उर्फ़ नन्हें उनका बेटा सुबोध अपने अज्ञात साथी से साथ मिलकर खुशहाली बीज भंडार के सामने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिस कारण उत्पल बाईक समेत गिर गया। इसके बाद सभी ने मिलकर मारपीट की। एलआईसी एजेंट को राजकीय मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया। पुलिस ने कृष्णपाल उर्फ़ नन्हें व उनके बेटे सुबोध व एक अन्य के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।