Fire Breaks Out in Hut in Khutar Residents Manage to Control Blaze झोपड़ी में अचानक लगी आग, बड़ा हादसा होने से टला, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsFire Breaks Out in Hut in Khutar Residents Manage to Control Blaze

झोपड़ी में अचानक लगी आग, बड़ा हादसा होने से टला

Shahjahnpur News - खुटार के बजरिया मोहल्ले में मंगलवार शाम 7 बजे झोपड़ी में आग लग गई। आग तेजी से फैल गई, लेकिन मोहल्ले वासियों ने पानी और मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया। झोपड़ी स्वामी ओमकार ने बताया कि उन्होंने चार दिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 2 April 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
झोपड़ी में अचानक लगी आग, बड़ा हादसा होने से टला

खुटार। कस्बे के तिकुनिया पँथवारी रोड बजरिया मोहल्ले में मंगलवार शाम 7 बजे अचानक झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग की ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी,मोहल्ले वासी जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया। जिस पर पास पड़ोस के रहने वाले लोगों ने पानी व मिट्टी डालकर आग पर बामुश्किल काबू पाया। झोपड़ी स्वामी ओमकार निवासी चांदपुर ने बताया कि उन्होंने बजरिया मोहल्ले में एक आवासीय प्लाट खरीदा था। जिस पर उन्होंने चार दिन पूर्व झोपड़ी डालकर रहने के लिए व्यवस्था की थी, कि मंगलवार की शाम 7:00 बजे अचानक झोपड़ी में आग लग जाने से झोपड़ी पूरी तरह राख हो गई। उधर मोहल्ले वासियों ने बताया की झोपड़ी के चारों ओर घनी आबादी बनी हुई है संयोग रहा की लाइट नहीं चल रही थी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।