श्री जानकी महाराज प्राचीन मेले का विधायक ने किया शुभारंभ
Shahjahnpur News - तिलहर के कपसेड़ा गांव में प्राचीन श्री जानकी महाराज मेले का उद्घाटन विधायक अरविंद सिंह ने किया। मेला 12 से 14 अप्रैल तक चलेगा। विधायक ने कहा कि यह मेला ऐतिहासिक है और लोगों की आस्था से जुड़ा है।...
तिलहर, संवाददाता। तिलहर के कपसेड़ा गांव में प्राचीन श्री जानकी महाराज मेले का शुभारंभ शनिवार को विधायक अरविंद सिंह ने किया। मेले में पहुंचने वाली भीड़ को देखते हुए मेले को 8 सेक्टर में बांटकर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। चैत्र पूर्णिमा से लगने वाले मेले में विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि यह ऐतिहासिक मेला है और इससे क्षेत्र के लोगों सहित दूर दराज के लोगों की आस्था जुड़ी है। उन्होंने सभी के साथ मिलकर प्रसाद चढ़ाया और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। मेला 12 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक रहेगा। हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां आकर मुंडन एवं अन्नप्राशन संस्कार करवाते है। मेले में लकड़ी का सामान, ढोलक की बिक्री बहुत होती है। जानकी महाराज देव स्थान के पुजारी ने बताया कि मेला कई दशक से लगता आ रहा है। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि सुरक्षा को लेकर मेला परिसर को 8 सेक्टर में बांटा गया है। इस दौरान भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह यादव, अजय प्रताप यादव, रामनरेश, मुकेश यादव, मनोज यादव, ध्रुव सिंह, वीरेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।