जलाकर मारे गए युवक की तीन दिन बाद भी नहीं हो सकी पहचान
Shahjahnpur News - हाईवे के पास एक युवक की जलकर मौत होने का मामला सामने आया है। शव की पहचान तीन दिन बाद भी नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत जलने से हुई बताई गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और गुमशुदगी...

तिलहर,संवाददाता। हाईवे किनारे युवक की हत्या कर शव को जलाने के मामले में मृतक युवक की पहचान तीन दिन बाद भी नहीं हो सकती है। उधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की जलने से मौत होना आई है।
नगरिया मोड़ पुलिस चौकी के पास से जाने वाले चकरोड पर नगरिया गांव निवासी वीरपाल के खेत में मंगलवार की देर रात अज्ञात युवक का शव जली अवस्था में मिला था। इसके बाद लोग युवक की हत्या करने के बाद शव को जलाने की आशंका लगा रहे थे लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत जलने से ही होना पाई गई है। बुधवार को एसपी राजेश द्विवेदी व एसपी सिटी देवेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण कर कोतवाल राकेश कुमार को घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए थे।
पुलिस घटना के बाद से क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ बरेली से लेकर लखनऊ तक के थानों की गुमशुदगी की जांच कर चुकी है लेकिन मृतक युवक की कोई पहचान अभी तक नहीं मिली है। पुलिस ने पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में भी लिया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस की दो टीमें युवक की पहचान के लिए लगी हुई है।
मरने वाला युवक कहीं मानसिक विक्षिप्त तो नहीं था
क्षेत्र में चर्चा है कि कुछ दिन पहले एक मानसिक विक्षिप्त युवक हाईवे पर कई बार देखा गया था। कई ढाबों पर भी वह खाना खाते हुए लोगों ने देखा था लेकिन कुछ दिन से वह युवक नहीं दिख रहा है। क्षेत्र के कुछ लोग चर्चा कर रहे हैं कि जिस युवक की जलकर मौत हुई है हो सकता हो वह वही मानसिक विक्षिप्त युवक हो जो अब हाईवे पर नहीं दिख रहा है। पुलिस अब मानसिक विक्षिप्त युवक की भी जानकारी जुटाने में लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।