Karni Sena Demands Beautification and CCTV Installation at Shri Hanuman Temple हनुमान मंदिर का सौंदर्यीकरण कराने को लेकर दिया ज्ञापन, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsKarni Sena Demands Beautification and CCTV Installation at Shri Hanuman Temple

हनुमान मंदिर का सौंदर्यीकरण कराने को लेकर दिया ज्ञापन

Shahjahnpur News - करणी सेना ने श्री हनुमान मंदिर का सौंदर्यीकरण और सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है। बुधवार को, प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर ओमवीर सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 10 April 2025 03:34 AM
share Share
Follow Us on
हनुमान मंदिर का सौंदर्यीकरण कराने को लेकर दिया ज्ञापन

श्री हनुमान मंदिर का सौंदर्यीकरण कराने एवं सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग को लेकर करणी सेना ने तहसीलदार जयप्रकाश यादव को ज्ञापन दिया। बुधवार को करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर ओमवीर सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील में एकत्र हुए। उन्होंने कहा कि कछियानी खेड़ा श्री हनुमान मंदिर पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है। कई बार श्रद्धालुओं के जेवरात भी अराजक तत्वों के द्वारा तोड़ लिए गए थे। इसी को देखते हुए मंदिर परिसर सहित हाईवे तक उच्च क्वालिटी के कैमरे लगवाई जाए जिससे कि मंदिर में चोरी न हो सके। इसके साथ ही मंदिर में रेलिंग तथा बाउंड्री वॉल बनवाकर सौंदर्यीकरण किया जाए।

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष जगवीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, उपेंद्र सिंह, जिला मंत्री राणा प्रताप सिंह, बहादुर सिंह, सुमित गुप्ता, धीरज कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।