LIC Agent Found Dead in Shahjahanpur River Suspected Suicide खन्नौत नदी में मिला एलआईसी एजेंट का शव, इलाके में सनसनी , Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsLIC Agent Found Dead in Shahjahanpur River Suspected Suicide

खन्नौत नदी में मिला एलआईसी एजेंट का शव, इलाके में सनसनी

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में लोधीपुर खन्नौत नदी के पुल के नीचे एक एलआईसी एजेंट सुबोध यादव का शव मिला। माना जा रहा है कि पारिवारिक परेशानियों के कारण उन्होंने आत्महत्या की। सुबोध यादव की पहचान उनके परिवार से हुई, जो...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 10 April 2025 09:18 PM
share Share
Follow Us on
खन्नौत नदी में मिला एलआईसी एजेंट का शव, इलाके में सनसनी

शाहजहांपुर महानगर के लोधीपुर खन्नौत नदी पुल के नीचे एलआईसी एजेंट का शव उतराता हुआ डेयरी संचालक ने देखा। माना जा रहा है कि पारिवारिक तौर पर परेशान थे, इस वजह से नदी में कूद कर उन्होंने आत्महत्या कर ली। पहले तो काफी देर तक शव की शिनाख्त ही नहीं हुई, बाद में पता लगा कि शव 56 वर्षीय सुबोध यादव निवासी रामचंद्र मिशन का है। वह एलआईसी एजेंट थे। वह परिवार के साथ हरदोई बाईपास के पास एक मकान में किराए पर रहते थे। परिजनों के अनुसार,करीब तीन साल पहले घर छोटा होने के कारण सुबोध यादव और उनके छोटे भाई संजय यादव ने मिलकर पुराना मकान जियाखेल स्थित बेच दिया था। इसके बाद दोनों भाई अपने-अपने परिवार के साथ अलग-अलग रहने लगे थे। मृतक के परिवार में पत्नी मंजू यादव और चार बच्चे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मौत पानी में डूबने की वजह से हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।