हंगामे और मारपीट में दोनों पक्षों की ओर से मुकदमें दर्ज
Shahjahnpur News - रविवार को एचडी गार्डन मैरेज हाल में महिलाओं पर अश्लील टिप्पणियों को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ, जिससे हंगामा और मारपीट हुई। कई लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए...

मैरेज हाल में हंगामे और मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की ओर से मुकदमे दर्ज हुए हैं। रविवार को देर शाम एचडी गार्डन मैरेज हाल में एक कार्यक्रम के दौरान महिलाओं पर अश्लील कमेंट को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद के बाद हंगामा हुआ था। दोनों पक्षों के दर्जनों लोग एक दूसरे पर पिल पड़े थे। मारपीट में कई महिलाएं और पुरुष चोटिल हुए थे। कृष्णानगर कालोनी के आशुतोष मिश्रा ने रामनगर कालोनी के सौरभ मिश्रा, वैभव मिश्रा, गौरव मिश्रा, बरेली के योगेश, सोनू, शिवम पर बहनों पर अश्लील कमेंट करने और विरोध करने पर वादी, वादी की बहनों अनुराधा, पनू शर्मा और चाचा अवनीश को मारपीट कर घायल करने का मुकदमा दर्ज कराया है। दूसरे पक्ष के हीरालाल मिश्रा निवासी बरेली ने गांव सहमापुर निवासी आशुतोष, श्यामू मिश्रा, अवनीश मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, सुशील मिश्रा, सुब्रत मिश्रा, अरविंद मिश्रा, वैभव मिश्रा, निर्मला, कंचन, रीतू, मीना पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस विवेचना कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।