आंधी के दौरान लगी आग भरकलीगंज में 84 बीघा गेहूं की फसल राख
Shahjahnpur News - खुटार क्षेत्र के गांव भरकलीगंज में बुधवार रात तेज आंधी के दौरान अचानक आग लग गई, जिससे 84 बीघा गेहूं की फसल नष्ट हो गई। किसानों ने आग बुझाने के लिए पानी और मिट्टी का उपयोग किया, लेकिन नुकसान हुआ।...

खुटार क्षेत्र में बुधवार रात करीब पौने नौ बजे तेज आंधी चलने के समय गांव भरकलीगंज में खेत में अचानक आग लग गई। किसानों ने तमाम गांव के लोगों ने ट्रैक्टर में स्प्रे मशीन से पानी का छिड़काव, मिट्टी डालकर आदि उपायों से आग बुझाते रहे। आंधी के कारण आग बढ़ती चली गई थी। इससे आग में 84 बीघा गेंहू की फसल नष्ट हो गई। जनपद पीलीभीत थाना सेरामऊ उत्तरी के गांव हीरपुर निवासी किसान रामचंद्र का एक एकड़, जोगेंद्र का तीन एकड़, सियाराम, अर्जुन का एक-एक एकड़, नन्हें का पांच एकड़ और खुटार के गांव भरकलीगंज निवासी मोसर जहां का तीन एकड़ की गेंहू की फसल राख गई है। इससे रोजी रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है। पीलीभीत के किसानों ने बताया कि उनके खेत खुटार के गांव भरकलीगंज में है। बुधवार को आंधी चलने के समय अचानक गेंहू में आग लग गई और भारी नुकसान हो गया है। गुरुवार को आगजनी पीड़ित किसानों ने खुटार थाने पहुंचे, जहां पुलिस को तहरीर देकर आग से हुए नुकसान की भरपाई कराने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।