पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में एबीवीपी का प्रदर्शन
Shahjahnpur News - अभाविप मदनापुर इकाई के कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने आतंकवाद और पाकिस्तान के पुतले जलाए और आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने सरकार से कड़े...

अभाविप मदनापुर इकाई के कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के विरोध में आतंकवाद का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। आतंकियों ने बैसरन घाटी में घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों को निशाना बनाया, जिससे देशभर में गुस्से की लहर दौड़ गई है। कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मदनापुर के मुख्य चौराहे पर आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन करते हुए आतंकवाद मुर्दाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आतंकियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया। प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने आतंकवादियों को फांसी की सजा देने की मांग की और केंद्र सरकार से इस हमले का कड़ा जवाब देने का आह्वान किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह हमला न केवल पर्यटकों पर, बल्कि कश्मीर की अर्थव्यवस्था और शांति पर भी आघात है। कार्यकर्ताओं ने सरकार से कश्मीर में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने की मांग की। प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आयुष्मान चौहान ने कहा कि, पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर किया गया। नगर मंत्री सागर ने कहा कि, सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाना चाहिए। प्रदर्शन में नगर अध्यक्ष गौरव, तहसील संयोजक शिवम त्रिवेदी, नगर मंत्री अभिषेक सिंह, ऋतिक, आर्यन, अभिषेक पंडित, विशाल, राज प्रताप, अनुराग सिंह, राजन दीक्षित सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।