फार्मासिस्टों ने पुरानी पेंशन बहाली को काला फीता बांधा
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग को लेकर अटेवा संगठन के समर्थन में डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन और राज्य नर्सेज संघ ने काला दिवस मनाया। सभी कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर विरोध...

शाहजहांपुर। पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग को लेकर अटेवा संगठन के समर्थन में उत्तर प्रदेश डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन शाहजहांपुर व राज्य नर्सेज संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मंगलवार को काला फीता बांधा। फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष भदौरिया ने बताया कि जिला चिकित्सालय संबद्ध स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सहित जनपद के समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य पर कार्यरत फार्मेसिस्ट व नर्सिंग संवर्ग के कर्मचारियों सहित अन्य विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा काला फीता बांधकर विरोध प्रकट कर काला दिवस मनाया गया। इस दौरान यूपीडीपीए के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुभाष कनौजिया, नर्सेज संघ की अध्यक्षा गीता देवी, सहायक मेटर्न ललित मोहन, मंत्री दिवाकर अवस्थी, मीरा नागर, चीफ फार्मासिस्ट व फार्मेसिस्ट साथियों में प्रांतीय उपाध्यक्ष जयदीप बंसल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।