शशांक बने व्यापार मंडल में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के त्रिवर्षीय चुनाव में शशांक कौशिक वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। इस अधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने व्यापारियों को ऑनलाइन ट्रेडिंग,...

शाहजहांपुर। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए त्रिवर्षीय चुनाव एवं प्रांतीय अधिवेशन में शशांक कौशिक वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए l प्रांतीय अधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए ऑनलाइन ट्रेडिंग, जीएसटी,बिजली विभाग से द्वारा व्यापारियों के साथ हो रहे उत्पीड़न को लेकर चर्चा की। शाहजहांपुर से मेरठ पहुंचे व्यापारियों में जिला वरिष्ठ महामंत्री सुशील गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष सैयद अनवर मियां, महानगर अध्यक्ष मोहम्मद सलाउद्दीन, महानगर वरिष्ठ महामंत्री अनूप गुप्ता मौजूद रहे l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।