अज्ञात वाहन से कुचलकर अधेड़ व्यक्ति की मौत
Shahjahnpur News - खुदागंज के मोहल्ला हनुमान गली निवासी नेमपाल सिंह को गुरूवार सुबह एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। परिवार में उनके बेटे और दो बेटियां हैं। दुर्घटना के कारण परिजनों...

खुदागंज। खुदागंज के मोहल्ला हनुमान गली निवासी नेमपाल सिंह रोज की भांति सुबह सड़क पर टहलने निकले थे, गुरूवार सुबह करीब चार बजे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसके चलते उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। सुबह अचानक हुए इस हादसे को देखकर मौके पर भीड़ लग गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी, कि व्यक्ति को पहचानना मुश्किल था। कपड़ों के आधार पर परिजनों ने शव की पहचान की। नेमपाल सिंह मूल रूप से खुदागंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत बहेड़ के निवासी थे। अपने परिवार के साथ कस्बे के मोहल्ला अनुमान गली में रहते थे। परिवार में उनके बेटे अमित तथा दो छोटी बेटियां हैं। आकस्मिक दुर्घटना से आहत परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।