Tree Plantation Initiative in Shahjahanpur Women Empowerment through Self-Help Groups महिलाओं को सौंपी हरियाली की जिम्मेदारी, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTree Plantation Initiative in Shahjahanpur Women Empowerment through Self-Help Groups

महिलाओं को सौंपी हरियाली की जिम्मेदारी

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर नगर निगम ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं को पौधरोपण किट वितरित की। इस अभियान का उद्देश्य मातृत्व के सम्मान में स्थायी हरित स्मृति बनाना है। यह अभियान दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 24 May 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
महिलाओं को सौंपी हरियाली की जिम्मेदारी

शाहजहांपुर, संवाददाता। नगर निगम शाहजहांपुर द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं को पौधरोपण किट का वितरण किया गया। अमृत योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन और अमृत 2.0 के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत गुरुवार को जैव विविधता पार्क एफएसटीपी चिनौर और जलालाबाद स्थित भामाशाह पार्क में महिलाओं को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया गया। संयुक्त नगर आयुक्त संगीता कुमारी व शहर मिशन प्रबंधक प्रभाकर मिश्रा ने महिलाओं को किट वितरित की। जलालाबाद में ईओ एचएन उपाध्याय द्वारा भी वितरण किया गया। अभियान दो चरणों में संचालित होगा।

पहले चरण में 21 से 23 मई तक स्थलों का चयन और योजना तैयार की जाएगी, जबकि 5 जून से 31 अगस्त तक व्यापक पौधरोपण होगा। महिलाएं न केवल पेड़ लगाएंगी, बल्कि उनकी देखभाल भी 1 से 2 वर्षों तक करेंगी। अभियान का उद्देश्य मातृत्व के सम्मान में एक स्थायी हरित स्मृति का निर्माण करना है। इस दौरान सामुदायिक आयोजक दीपक प्रजापति, अंशुल कुमार और अमरदीप भी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।