मारपीट की घटनाओं में महिला समेत दो लोग घायल
Shahjahnpur News - निगोही थाना क्षेत्र के झोतूपुर गांव में एक युवक ने महिला सोमवती पर ईंट फेंककर उसे घायल कर दिया। वहीं, बसखेड़ा गांव में कुलदीप सिंह पर कुछ लोगों ने शस्त्रों के साथ हमला किया और जान से मारने की धमकी दी।...

मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में महिला समेत दो लोग घायल हो गए। निगोही थाना क्षेत्र के झोतूपुर गांव निवासी रामौतार ने वताया कि, पड़ोस का एक युवक मकान के सामने से निकलते ही गाली देने लगा। पत्नी सोमवती के विरोध करने पर युवक छत पर जाकर ईंट फेंकने लगा। सिर में ईट लग जाने से उसकी पत्नी सोमवती घायल हो गई। रामौतार ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। उधर बसखेड़ा गांव के कुलदीप सिंह ने बताया कि उसकी गांव के कुछ लोगो से रंजिश चल रही है। कल रात बह लोग शस्त्रों के साथ एक कार से मकान पर आ गए। गाली देने के साथ मारा-पीटा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। कुलदीप ने भी घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।