बिना ब्याज ऋण लेकर बनिए रोजगारपरक: उपायुक्त
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत 5 लाख तक के ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध होंगे। लाभार्थियों को 10% मार्जिन मनी सब्सिडी मिलेगी। आवेदकों की आयु...

शाहजहांपुर। उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत 5 लाख तक 4 वर्षों के लिए संभावित उद्योग-सेवा क्षेत्र की परियोजनाओं को ब्याजमुक्त ऋण बैंक द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही लाभार्थी को परियोजना लागत अथवा अधिकतम 5 लाख जो भी कम हो, 10 प्रतिशत मार्जिन मनी सब्सिडी के रूप में दिया जाएगा। आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष के मध्य तथा न्यूनतम 8वीं पास की शैक्षिक योग्यता तथा मान्यता प्राप्त संस्थान से कौशल प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र होना चाहिए। आनलाइन आवेदन वेबसाइट https//msme.up.gov.in पर स्वयं अथवा किसी जनसेवा केन्द्र से किया जा सकता है। आवेदक अधिक जानकारी के लिए कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र में या स्वयं उपस्थित होकर अथवा कार्यालय पटल सहायक के मोबाइल नंबर 9555333120, 7408203335 पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।