06 से 08 की कक्षा को दूसरे विद्यालय में शिफ्ट किए जाने के विरोध में डीईओ और बीईओ का फूंका पुतला
फोटो -1केजीपी मध्य विद्यालय ग्वाल टोली के 06 से 08 कक्षा को दूसरे विद्यालय में शिफ्ट किए जाने को लेकर डीईओ और बीईओ का पुतला फूंकते छात्र और समाज के नागरिक

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। नगर के पश्चिम अजीमगंज स्थित मध्य विद्यालय ग्वाल टोली की कक्षा 06, 07 और 08 के बच्चों को दूसरे विद्यालय में शिफ्ट किए जाने को लेकर संबंधित क्षेत्र के अभिभावक, नागरिक और छात्र छात्राओं का गुस्सा पूरे उबाल पर देखा जा रहा है। गुरुवार को समाज के नागरिक, समाजसेवी, विद्यालय के छात्र और छात्र नेता ने विभागीय निर्णय को लेकर डीईओ और बीईओ का पुतला फूंका। समाजसेवी पंकज यादव के नेतृत्व में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों का पुतला फूंकते हुए अविलंब इस निर्णय को बच्चों के शैक्षणिक भविष्य को देखते हुए वापस लेते हुए मध्य विद्यालय ग्वाल टोली से कक्षा 06 से 08 तक की कक्षा बहाल करने की पुरजोर मांग की गई। बुधवार को भी समाज के प्रबुद्ध नागरिक छात्र और छात्र नेताओं ने इस निर्णय को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। प्रदेश छात्र राजद महासचिव ईशु यादव और समाजसेवी पंकज यादव ने कहा की साजिश के तहत मध्य विद्यालय ग्वाल टोली की कक्षा 06 से 08 को राजकीय उच्च विद्यालय में शिफ्ट किया गया है। जबकि विभाग के द्वारा पहले जारी किए गए पत्र में मध्य विद्यालय वनवर्षा हिंदी को राजकीय उच्च विद्यालय में शिफ्ट किया गया था।
इसके उपरांत दोबारा पत्र निकालकर एक साजिश के तहत मध्य विद्यालय ग्वाल टोली को राजकीय उच्च विद्यालय में शिफ्ट किया गया। ग्रामीण धीरेंद्र गुप्ता ने आक्रोश जताते हुए कहा कि इस विद्यालय में कक्षा 08 तक की पढ़ाई होती है। लेकिन अब 06 से 08 तक की पढ़ाई के लिए उन्हें दूर जाना होगा। जिस प्रकार आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है उससे बच्चों को शिफ्ट किए गए विद्यालय जाने के दौरान कभी भी कोई हादसा हो सकता है। अंकित कुमार ने कहा कि बीईओ से मांग करते हैं जल्द से जल्द 06 से 08 तक की कक्षा को राजकीय उच्च विद्यालय से मध्य विद्यालय ग्वाल टोली शिफ्ट किया जाए। धीरज यादव और दिवाकांत दिवाकर, मनोज यादव ने कहा कि 06 से 08 कक्षा तक के मोहल्ले के बच्चे मध्य विद्यालय में अध्यनरत है। अगर यहां से इन कक्षा को हटा दिया जाएगा तो छोटे-छोटे बच्चों को प्रत्येक दिन दो से तीन किलोमीटर दूर तक पैदल सफर करना होगा। इस मौके पर प्रदेश छात्र राजद महासचिव ईशु यादव, मनोज यादव, विभव कुमार, अभिषेक कुमार, अभिमन्यु कुमार, नीतीश कुमार, राजीव कुमार, सोनू गुप्ता, बादल विश्वकर्मा, रूपेश ठाकुर, बंटी, दिनेश, गोलू, अमन, धीरज समेत अनेक ग्रामीण एवं विद्यालय के छात्र मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।