जीवित प्रमाण पत्र 29 मई तक जमा करें: एसटीओ
Shahjahnpur News - उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के पेंशनर्स को हर वर्ष अपने जीवित प्रमाण पत्र जमा करने होते हैं। जिन पेंशनर्स ने पिछले साल अप्रैल में प्रमाण पत्र जमा किया था, उनकी पेंशन एक मई को उनके खातों में भेजी गई है।...

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के पेंशनर्स जोकि कोषागार के माध्यम से पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। वो लोग वैसे तो वर्ष में किसी भी माह में जीवित प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं, लेकिन जिन्होनें पिछले वर्ष जिस अप्रैल 2024 में अपने जीवित रहने का प्रमाण-पत्र जमा किया था और इस वर्ष 29 अप्रैल तक जमा किया है। उनकी अप्रैल की पेंशन भेजी जा चुकी है, जोकि एक मई को उनके खातों में जमा हो गयी है। जानकारी देते हुए वरिष्ठ कोषाधिकारी अमरेश बहादुर पाल ने बताया कि शेष पेंशनर अपने जीवित रहने का प्रमाण पत्र 29 मई तक अवश्य कर दें, अन्यथा उनके खातों में पेंशन धनराशि का भुगतान बाधित रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।