स्वामी शुकदेवानंद लॉ कॉलेज में युवा संसद का आयोजन
Shahjahnpur News - स्वामी शुकदेवानंद लॉ कॉलेज में समान नागरिक संहिता पर युवा संसद का आयोजन किया गया। स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस युवा संसद में छात्रों ने विचार साझा किए, जो उनकी...

स्वामी शुकदेवानंद लॉ कॉलेज में समान नागरिक संहिता विषय पर युवा संसद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती ने कहा कि, आयोजित युवा संसद में छात्र सदस्यों द्वारा पक्ष और विपक्ष में दिए गए विचार न केवल छात्रों में व्यक्तित्व का निर्माण करेंगे बल्कि, राष्ट्र निर्माण के लिए भावी विधायकों एवं सांसदों का भी निर्माण हो सकेगा। इस तरह की प्रतियोगितओं से भावी पीढ़ी को हमारे देश की संसदीय प्रक्रिया को समझने का अवसर प्राप्त होता है। मुख्य अतिथि डॉ़ अवनीश मिश्रा ने कहा कि, युवा संसद विधि छात्रों को संसदीय शैली की बहस, चर्चा और निर्णय लेने की प्रक्रियाओं में शामिल होने के लिए एक मंच प्रदान करती है। ये आयोजन संसद के कामकाज की नाट्य रूपांतरण है और छात्रों के बीच नेतृत्व कौशल, नागरिक जागरूकता और लोकतांत्रिक सिद्धांतों की गहरी समझ को बढ़ावा देते हैं। मुख्य अतिथि डॉ. अवनीश मिश्रा, सचिव प्रबंध समिति, प्राचार्य डॉ. जयशंकर ओझा एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अनिल कुमार शाह निर्णायक मंडल के रूप में मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन रूपल मिश्रा एवं संचालन प्रदीप कुमार सिंह और डॉ. दीप्ति गंगवार ने किया। विशिष्ट परिधान के लिए दीक्षा शर्मा को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. अमित कुमार यादव, प्रियंक कुमार वर्मा, डॉ.ज्योत्स्ना गुप्ता, डॉ. प्रेम सागर, अशोक कुमार, चंद्रशेखर मिश्र, सचिन कुमार, अरविन्द कुमार, अजीत कुमार, अमित सैनी, गौरव गुप्ता, अभिलाष पांडेय, सर्वेश शर्मा अदि का सराहनीय योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।