आत्महत्या की पोस्ट मिलने पर मीडिया सेल में मचा हड़कम्प
Shahjahnpur News - खुटार के एक युवक ने इंस्टाग्राम पर आत्महत्या करने की पोस्ट डाली। पुलिस को सूचना मिलने पर युवक के घर पहुंचे। पूछताछ में उसने बताया कि यह केवल दोस्तों के साथ मजाक था। उसने अपनी गलती स्वीकार की और पोस्ट...

खुटार,संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर एक पोस्ट डाल कर बताया कि, वह फांसी लगाकर आत्महत्या करने जा रहा है। आत्महत्या की पोस्ट पुलिस मीडिया सैल के संज्ञान में आने पर उसने तत्काल कार्रवाई शुरू की। पोस्ट डालने वाले का मोबाइल नंबर और लोकेशन ट्रेस कर खुटार पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर एसआई विवेक सिंह पोस्ट डालने वाले के घर पहुंचे। जिस पर युवक घर में मौजूद मिला। पुलिस को पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने दोस्तों से मजाक करने के लिए फांसी लगाकर आत्महत्या करने की इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली थी। अपनी गलती का एहसास होने पर पोस्ट हटा दी। युवक ने पुलिस को लिखित में दिया कि उसे अपनी जिंदगी में कोई परेशानी व समस्या नहीं है। और भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेगा। पुलिस ने हिदायत देकर युवक को छोड़ दिया। इस मौके पर पुलिस मीडिया सेल के कांस्टेबल शुभम सारस्वत व आकाश बाना भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।