एल्पाइन इन्टरनेशनल स्कूल में बच्चो को दिया मॉक ड्रिल प्रशिक्षण
Shamli News - अल्पाइन इंटरनेशनल स्कूल में युद्ध की स्थिति को ध्यान में रखते हुए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को आपातकालीन स्थितियों के लिए सुरक्षा उपायों का प्रशिक्षण दिया गया। NCC प्रमुख करण सिंह ने...

अल्पाइन इंटरनेशनल स्कूल मे देश के मौजूदा जंग के हालात को देखते हुए स्कूल के सभी विद्यार्थियों के एवं उनके परिवार की सुरक्षा हेतु विद्यालय में मॉक ड्रिल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए इन संबंध में सभी विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। विद्यालय के एनसीसी प्रमुख करण सिंह ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को अनेक सावधानियों से अवगत कराया। सायरन बजने पर हमें सायरन सुनते ही सभी लाइटें बंद कर देनी है। इसके बाद लाइट, मोमबत्ती, टेलीफोन का इस्तेमाल नहीं करना है। ये रोशनी का स्रोत हैं। सभी लोगों को घर के अंदर और अपने शेड/कमरे के कोनों में रहना चाहिए।
हवाई हमले की स्थिति में कोने सबसे सुरक्षित स्थान होते हैं। सभी खिड़कियों के पर्दे खींचे जाने चाहिए ताकि कोई रोशनी बाहर नहीं जा सके। फिर से सायरन बजने के बाद हम सामान्य काम पर वापस आ सकते हैं। यह केवल एक मॉक ड्रिल बताई गई है। इसके अतिरिक्त सायरन बजते ही हमें किस तरह से अपना बचाव करना है यह भी विद्यार्थियों को सिखाया गया। और उन्होंने यह सब क्रियाएं विद्यालय में करके दिखायी। इस दौरान विद्यालय प्रबन्ध समिति से अकित गुप्ता व प्रधानाचार्य निर्मला मलिक, समेत अध्यापक व अध्यापिकायें मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।