Balaji Jayanti Meeting Acharya Ramanuja Discusses Dharma and Happiness नेक काम करने से आतंरात्मा सदा आपको सम्मान देगी, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsBalaji Jayanti Meeting Acharya Ramanuja Discusses Dharma and Happiness

नेक काम करने से आतंरात्मा सदा आपको सम्मान देगी

Shamli News - श्री बालाजी जन्मोत्सव की तैयारी में, आचार्य रामानुज शास्त्री ने धर्म और सुख पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि धर्म के मार्ग पर चलने से व्यक्ति इस जन्म, परलोक और अगले जन्म में सुख प्राप्त करता है। अधर्म पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 11 April 2025 01:29 AM
share Share
Follow Us on
नेक काम करने से आतंरात्मा सदा आपको सम्मान देगी

श्री बालाजी जन्मोत्सव से पूर्व मंदिर बाला जी धाम में आयोजित बैठक में आचार्य रामानुज शास्त्री ने कहा कि धर्म के मार्ग पर चलने वाला इस जन्म और इस लोक में सुखः प्राप्त करता है। परलोक में भी सुखः प्राप्त करता है और अगले जन्म में भी सुखः प्राप्त करता है। अधर्म पर चलने वाला क्षणिक सुखः पाता है इस लोक परलोक और अगले जन्म तक कष्टो को भोगता है। जीवन में निरन्तर नेक काम करते रहे कोई आपका सम्मान करे या ना करे आपकी आतंरात्मा सदा आपको सम्मान देगी और इससे बड़ा सुखः जीवन में और कुछ नहीं है। कुछ लोग आपसे इसलिये भी नफरत करने लगते है क्योंकि आपकी सही और सच्ची बातें उन्हें कड़वी लगती है। सूर्य बोलता नहीं, उसका प्रकाश परिचय देता है ठीक उसी प्रकार आप अपने बारे में कुछ न बोले अच्छे कर्म करते रहे। वहीं, आपका परिचय होगा तुम दुनिया के उन खुशनसीब लोगों में से हो जिनके पास आपके सतकर्मों का साथ होगा। बैठक में श्री बालाजी जन्मोत्सव भव्य बनाने, धार्मिक अनुष्ठान व शोभायात्रा, निकालने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर देव तायल, सूरज तायल, ईलू अग्रवाल, अमन काम्बोज, वंश शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।