अंबेडकर जयंती के अवसर पर निकाली प्रभात फेरी
Shamli News - शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जयंती के 15 दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत झंडा फहराकर की गई। प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने प्रभात फेरी का शुभारंभ किया। छात्राओं ने नगर में...

शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेशानुसार स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जयंती के 15 दिवसीय कार्यक्रम को उजागर करते हुए झंडे के साथ प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी का शुभारंभ किया। बालिकाओं ने नगर की गलियों में हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान, वंदे मातरम, भारत माता की जय, नारे बोलते हुए बाबा साहब के जयकारे लगाए। इस अवसर पर संजीव कुमार, संदीप कुमार, गीता रानी, कविता रानी, अनीता रानी, सुरभि रानी, उपासना रानी, आकांक्षा रानी, नीलम रानी, साक्षी रानी, रेनू रानी, रवि कुमार, अमित कुमार, विकास कुमार, मोहित कुमार, कपिल कुमार, अश्विनी कुमार, वंदना रानी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।