Celebrating Ambedkar Jayanti Flag Hoisting and Morning Rally at Saraswati Balika Vidya Mandir अंबेडकर जयंती के अवसर पर निकाली प्रभात फेरी, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsCelebrating Ambedkar Jayanti Flag Hoisting and Morning Rally at Saraswati Balika Vidya Mandir

अंबेडकर जयंती के अवसर पर निकाली प्रभात फेरी

Shamli News - शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जयंती के 15 दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत झंडा फहराकर की गई। प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने प्रभात फेरी का शुभारंभ किया। छात्राओं ने नगर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 17 April 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
अंबेडकर जयंती के अवसर पर निकाली प्रभात फेरी

शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेशानुसार स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जयंती के 15 दिवसीय कार्यक्रम को उजागर करते हुए झंडे के साथ प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी का शुभारंभ किया। बालिकाओं ने नगर की गलियों में हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान, वंदे मातरम, भारत माता की जय, नारे बोलते हुए बाबा साहब के जयकारे लगाए। इस अवसर पर संजीव कुमार, संदीप कुमार, गीता रानी, कविता रानी, अनीता रानी, सुरभि रानी, उपासना रानी, आकांक्षा रानी, नीलम रानी, साक्षी रानी, रेनू रानी, रवि कुमार, अमित कुमार, विकास कुमार, मोहित कुमार, कपिल कुमार, अश्विनी कुमार, वंदना रानी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।