रामलीला मंडप भवन में मुशायरा की एसडीएम को शिकायत
Shamli News - रामलीला मंडल भवन में मुशायरा के दौरान जूते चप्पल पहनकर बैठने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में एसडीएम कैराना के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। कार्यक्रम में शराब का भी प्रयोग हुआ। आयोजकों के...

रामलीला मंडल भवन में मुशायरा आयोजित कर धार्मिक मंचन स्थल पर जूते चप्पल लेकर बैठने के मामले में एसडीएम कैराना को मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है। पूरे प्रकरण को लेकर गहरा रोष बना हुआ है आशुतोष ब्रह्मचारी महाराज अध्यक्ष प्राचीन श्री रामलीला पंचवटी मंडप ट्रस्ट रजि० कैराना रोड रामलीला मैदान ने एसडीएम कैराना को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि 3 मई 2025 की रात्री में श्री रामलीला भवन मंडप मोहल्ला - रायजादगान के जिस मंच पर सैकड़ों वर्षों से भगवान श्री राम की लीलाओ का ऐतिहासिक मंचन किया जाता था, तथा व्यास गद्दी लगाकर रामचरित्र मानस की चौपाइयों का गुणगान होता था।
उस स्थान पर जुनेद अख्तर निवासी मौहल्ला - मौलालान ने रामकुमार सिंघल, ऋषिपाल व अन्य लोग जूते चप्पल लेकर मंचन स्थल पर बैठे,तथा मुशायरा के नाम पर श्री रामलीला मंचल स्थल पर अन्य धर्म का गुणगान किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में मास व्यजंन - शराब का प्रयोग किया गया। जिससे समस्त सनातन धर्म के मानने वालो की धार्मिक भावानाये अहात हुई है। पवित्र हिन्दू स्थान पर दूसरे धर्म का कार्यक्रम कराया जाना अधार्मिक कार्य है। जानकारी प्राप्त करने के बाद पता चला जिस स्थान की अनुमति एसडीएम कैराना से ली गई, वह स्थान मौहल्ला मौलानान में स्थित जेएनआई स्कूल की थी। इस संबंध में शिकायतकर्ता ने एसडीएम को पत्र भेजकर नियमों का उल्लंघन करने के संबंध में आयोजक जुनेद अख्तर, रामकुमार सिंघल, ऋषिपाल पवार व उनके अन्य सहयोगियों के खिलाफ मामला पंजीकृत कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।