Demand for Physician and Equipment at District Hospital for Disabled Individuals जिला अस्पताल में दिव्यांगजनों को सुविधाऐं प्रदान कराने की मांग, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsDemand for Physician and Equipment at District Hospital for Disabled Individuals

जिला अस्पताल में दिव्यांगजनों को सुविधाऐं प्रदान कराने की मांग

Shamli News - दिव्यांग मॉनिटर संगठन ने जिला अस्पताल में दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए आवश्यक फिजिशियन और मशीनों की मांग की है। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने वाले मरीजों...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 24 April 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on
जिला अस्पताल में दिव्यांगजनों को सुविधाऐं प्रदान कराने की मांग

दिव्यांग मॉनिटर संगठन के पदाधिकारियों ने जिला अस्पताल में दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए फिजिशयन व जरूरी मशीने मंगाने की मांग को लेकर डिप्टी कलेक्टर हामिद हुसैन को ज्ञापन सौंपा। बुधवार को दिए ज्ञापन में संगठन की मॉनिटर पायल कश्यप ने दिव्यांगजनों कि समस्याओ से अवगत कराया। बताया कि जनपद में सरकारी अस्पताल है। जिसमें प्रत्येक सोमवार को दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जाते है, लेकिन अस्पताल में अधिकांश दिव्यांगजनों को मेरठ व नोएडा के लिए रेफर किया जाता। जिससे दिव्यांगजनों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जहां एक ओर सरकार दिव्यांगजनों के हितो के लिए अनेको योजनाए चला रही है वहीं दिव्यांग प्रमाण पत्र न होने के कारण दिव्यांगजन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते है। ज़ब इस बाबत शामली दिव्यांग मॉनिटर संगठन के कार्यकर्त्ता सोमवार को अस्पताल में डॉक्टर से मिले तो डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल में फिजिशयन, एमड़ी, मैडिसीन्स, न्यूरो सर्जन, नहीं है। इसके आलावा मांसपेशियों की जांच लिए मशीने भी नहीं है। जिसके कारण हमें दिव्यांगजनों को अन्य जिलों में मजबूरन रेफर करना पड़ता है, वहीं सपन ठाकुर ने कहा कि वे पिछले सप्ताह भी दिव्यांग को लेकर जिलाधिकारी से मिले थे। उनके आश्वासन पर हम दिव्यांगों को लेकर जिला अस्पताल पर गए, लेकिन डाक्टरो ने पुनः मशीन ओर फिजिसीयन ना होने के कारण उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया। इस अवसर पर पायल कश्यप, राजीव कश्यप, आशीष वर्मा, सपन ठाकुर, बॉबी रोहित, भावना, अनुराधा, शालू, शमीम, सत्यप्रकाश, देवेंद्र, गौरव पाल, सोनू, निर्मला, राजेंद्र, निक्की, विजय, राजन, मोहन, डा. आरिफ हसन, दीपक कुमार, मनोज,सुशील, सुधीर, दीपक, गौरव, सुनील, राजकुमार, तेजपाल, सुंदर सोलंकी, शहजान, बालेश, सोनू, लविश, असलम, आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।