Infrastructure Crisis in Jhinjhana Key Route in Disrepair Despite High Traffic नगर पंचायत भी दिला सकता है, खस्ताहाल सड़क ओर धूल से निजात, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsInfrastructure Crisis in Jhinjhana Key Route in Disrepair Despite High Traffic

नगर पंचायत भी दिला सकता है, खस्ताहाल सड़क ओर धूल से निजात

Shamli News - झिंझाना नगर पंचायत का मुख्य मार्ग, जो नेशनल हाईवे को जोड़ता है, वर्षों से बदहाल है। यहां प्रतिदिन हजारों यात्री आते हैं, लेकिन लोक निर्माण विभाग की उदासीनता के कारण सड़क की स्थिति खराब है। नगर पंचायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 9 April 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
नगर पंचायत भी दिला सकता है, खस्ताहाल सड़क ओर धूल से निजात

जिला मुख्यालय से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नगर पंचायत झिंझाना का मुख्यमार्ग जहॉ एक ओर नेशनल हाईवें को जोडता है तो वही कस्बा व चौसाना को भी जोडता है। जिससे आये दिन दस से बीस हजार यात्री आवागमन करते है लेकिन महत्वपूर्ण मार्ग होने के बाद भी झिंझाना का मुख्य मार्ग वर्षो से बदहाली के आंसू बहा रहा है। जिसकी सुध लेने वाला कोई नही। लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत आने वाले मुख्य मार्ग को नगर पंचायत झिंझाना ने निर्माण कराकर डिवाईडर प्रक्रिया लागू करने व रोड लाइट से सौंदर्यपूर्ण करने की सौची तो लोनिवि ने नगर पंचायत को एनओसी नही दी,जिससे निर्माण नही हो सका। लोनिवि की उदासीनता का खामियाजा झिंझाना क्षेत्र वासियों को भुगतना पड रहा है।

तहसील ऊन के कस्बा झिझाना का मुख्य मार्ग जनप्रतिनिधियों एवं उच्चाधिकारियों की उदासीनता के लिये आंसों बहा रहा है। कहते है कि किसी भी क्षेत्र के विकास का अंदाजा वहां की सड़कों को देखकर लगाया जाता है, झिंझाना नगर पंचायत की जर्जर व गडढायुक्त सड़कें यहां के विकास को आइना दिखा रही हैं। वार्डों की बात कौन कहे,कस्बे के मुख्य मार्गों का हाल ही कस्बे के विकास को दाग लगा रहा है।झिंझाना से आये दिन हजारों की संख्या में लोग गुजरते है,फल खरीदते है,जिस पर दिनभर की धूल अडी होती है।बारिश के समय में कीचड सडक पर पैर पसार लेता है जिससे आमजन का चलना दूभर हो जाता है। वही मुख्य मार्ग पर सैकड़ों की संख्या मे दुकानें है,अब हालात ऐसे है कि दुकानदारों द्वारा सुबह सवेरे आकर अपनी दुकानें खोलते है,जो कुछ समय मे ही धूल के आगोश में आ जाती है। व्यापारी वर्ग सडक की बदहाली से बेहद परेशान है।

अधिशासी अधिकारी समीर कश्यप ने बताया कस्बे के बीच से होकर गुजरने वाला मार्ग नगर पंचायत के आधीन नहीं है। लोकनिर्माण विभाग द्वारा मार्ग का टेंडर जारी कर रखा है,जिसका कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है।

नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेशपाल कश्यप ने बताया कस्बे के बीच से होकर गुजरते मार्ग की खस्ताहाल से कस्बे के विकास को बट्टा लग रहा है।लोक निर्माण विभाग से मार्ग को बनवाने के हर संभव प्रयास कर चुके हैं, सिर्फ आश्वासन मिलता है।अगर लोक निर्माण विभाग मार्ग की एन ओसी दे दे तो नगर पंचायत द्वारा मार्ग बनवाने एवं सौन्दर्य करण का कार्य करा दिया जायेगा।

नौशाद ठेकेदार पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मार्ग को बनवाने के लिए धरना प्रदर्शन भी हो चुके हैं, लेकिन ठेकेदार की हठधर्मिता के चलते इसका खामियाजा कस्बे वासियों को झेलना पड़ रहा है। विभाग द्वारा ठेकेदार को फिर से एक वर्ष का समय दे दिया है, लेकिन मार्ग अपनी बेबसी पर आंसू बहा रहा है।

व्यापार मंडल अध्यक्ष झिंझाना विनोद संगल ने बताया कस्बे के मुख्य मार्ग के टूटने से सबसे ज्यादा व्यापारी वर्ग परेशान है, इस मार्ग को नगर पंचायत द्वारा भी बनवाया जा सकता है । लेकिन इस क्षेत्र के सभी प्रतिनिधि चुप्पी साधे हुए हैं। क्षेत्र के प्रतिनिधि प्रयास करते तो अब तक यह मार्ग बन चुका होता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।