बच्चों के नामांकन वृद्धि के लिए अतिरिक्त प्रयास करने के निर्देश
Shamli News - मंगलवार को विकास भवन में डीएम अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीएम ने प्रगति के निर्देश दिए और सुधार के लिए कड़े निर्देश दिए। बीएसए लता...

मंगलवार को विकास भवन के सभागार में डीएम अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीएम ने लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति के निर्देश के साथ ही जिन कार्यक्रमों में स्थिति ठीक नहीं मिली उसमें सुधार के कड़े निर्देश दिये। बैठक का संचालन करते हुए बीएसए लता राठौर ने डीएम को निपुण परिणाम की जानकारी देते हुए प्रदेश में जनपद की स्थिति के विषय में आंकड़े प्रस्तुत किए। वहीं जिला समन्वयक एमडीएम जितेंद्र कुमार ने मिड डे मील योजना के अंतर्गत विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी से अवगत कराया। बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा बच्चों की उपस्थिति एवं स्कूल चलो अभियान तथा नामांकन वृद्धि के लिए अतिरिक्त प्रयास करने का निर्देश दिया। बैठक में जिला विकास अधिकारी सत्य राम यादव, परियोजना निदेशक डीआरडीए प्रेम चन्द, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डा. हरेंद्र, बेसिक शिक्षा अधिकारी लता राठौर, खंड शिक्षा अधिकारी विकास कुमार, कुमारी प्रिंसी, सविता डबराल, राहुल धामा, सुशील कुमार शर्मा, नरेंद्र सिंह, जिला समयनक अमित कुमार, जितेंद्र कुमार, राहुल कुमार, सुशील कुमार, रोहताश कुमार, एसआरजी प्रवीण कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।