युवती के अपहरण और दुष्कर्म में फरार आरोपी गिरफ्तार
Shamli News - पुलिस ने 2017 में कस्बा एलम से एक युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोप में वांछित आरोपी अंकित को गिरफ्तार किया। युवती और आरोपी ने बाद में कोर्ट में प्रेम विवाह किया। कोर्ट में पेशी न होने पर वारंट...

थाना क्षेत्र के कस्बा एलम से आठ वर्ष पूर्व युवती का अपहरण कर दुष्कर्म की घटना में वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया। थाना क्षेत्र के कस्बा एलम निवासी एक व्यक्ति ने वर्ष 2017 में थाने पर तहरीर देकर बताया था कि उसकी पुत्री का हरियाणा के पानीपत निवासी अंकित पुत्र सूरजभान ने अपहरण कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर युवती सहित आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। बाद में युवती व युवक ने कोर्ट में प्रेम विवाह कर अपना घर बसा लिया था।
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होने पर न्यायालय में प्रस्तुत नहीं होने पर वारंट जारी हो गए थे। वारंट जारी होने पर पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही थी। सोमवार को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी शामली में अपनी बहन के यहां रिश्तेदारी में आया हुआ है और जनपद के अंजता चौक पर खड़ा हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया और आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया। आरोप युवक अंकित का कहना है कि युवती से उसका प्रेम प्रसंग था प्रेम प्रसंग में दोनों ने कोर्ट के समक्ष प्रेम विवाह किया है, दोनों पति-पत्नी प्रेम के साथ रह रहे हैं और उनके एक पुत्र व पुत्री ने भी जन्म दिया है। न्यायालय से जमानत कराने के बाद वह अपने प्रेम विवाह के दस्तावेज लेकर न्यायालय के समक्ष हाजिर होगा। ---------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।