कैराना में अलर्ट रही पुलिस, निकाला फ्लैग मार्च
Shamli News - वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर नगर में पुलिस अमला अलर्ट रहा। पुलिस एवं पीएसी के जवानों ने फ्लैग मार्च भी किया। जिले में कैराना पर पुलिस-प्रशासन की कड

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर नगर में पुलिस अमला अलर्ट रहा। पुलिस एवं पीएसी के जवानों ने फ्लैग मार्च भी किया। जिले में कैराना पर पुलिस-प्रशासन की कड़ी नजर रहती है। बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पेश होने के चलते पुलिस अलर्ट मोड पर रही। संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में हर गतिविधियों को पुलिस द्वारा परखा गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत ने पुलिस एवं पीएसी के जवानों के साथ बाजारों के साथ ही जामा मस्जिद और ईदगाह क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपल की। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अफवाहों पर ध्यान न दें। सोशल मीडिया पर अप्रमाणित सामग्री को शेयर न करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी असामाजिक तत्व ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया, तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।