गौकशों व हिस्ट्रीशीटरों ने की अपराध से तौबा
Shamli News - कोतवाली पुलिस ने गौकशी और हिस्ट्रीशीटरों के साथ बैठक की, जिसमें उन्हें अपराध छोड़ने की सख्त चेतावनी दी गई। आरोपियों ने हाथ उठाकर अपराध से तौबा की। पुलिस ने कहा कि अगर वे दोबारा अपराध में लिप्त पाए गए,...

कोतवाली पुलिस ने गौकशी के आरोपी व हिस्ट्रीशीटरों के साथ बैठक कर अपराध की दुनिया छोड़ने की सख्त हिदायत दी। इस दौरान आरोपियों ने हाथ ऊपर उठाकर अपराध से तौबा की। रविवार को कोतवाली में क्षेत्र के गोकशों व हिस्ट्रीशीटरों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षणाधीन सीओ जितेंद्र सिंह ने कहा कि अपराध छोड दो। अगर अपराध में लिप्त पाए गए, कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि अपराध की दुनिया छोड कर मुख्य धारा में जीवन यापन करने को कहा। साथ ही कडी चेतावनी दी कि क्षेत्र में गौकशी व अपराध किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। गौकशी के आरोपियों के विरूद्ध गैंगस्टर के तहत भी मुकदम दर्ज किए जाएंगे। बाद में सभी हिस्ट्रीशीटरों व गौकशी के आरोपियों ने अपने हाथ ऊपर उठाकर अपराध से तौबा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।