Severe Winds Disrupt City Life Power and Water Supply Affected 15 घंटे बत्ती गुल रहने बिलबिला उठा आधा शहर, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsSevere Winds Disrupt City Life Power and Water Supply Affected

15 घंटे बत्ती गुल रहने बिलबिला उठा आधा शहर

Shamli News - बीती रात तेज हवाओं ने शहर में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। आधे शहर में बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे पानी की किल्लत भी हुई। ग्रामीण इलाकों में गेहूं की फसल को भी नुकसान पहुंचा। जिला अस्पताल में भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 12 April 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
15 घंटे बत्ती गुल रहने बिलबिला उठा आधा शहर

शहर में बीती रात अचानक चली तेज हवाओं ने न सिर्फ जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया, बल्कि बिजली और पानी की आपूर्ति पर भी गहरा असर डाला। आधे शहर में रातभर विद्युत आपूर्ति बाधित रही, जिससे सुबह होते ही कई इलाकों में पानी की भारी किल्लत देखने को मिली। तेज हवाओं के चलते सरवरपीर कालोनी और विजय चौक का बिजली फीडर बंद रहा, जिस कारण 15 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही। देर रात करीब 8 बजे से मौसम पूरी तरह से खराब हो गया था। रात्रि में अचानक तेज हवाऐं चलने से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त रहा। वही तेज हवाओं के चलते कई इलाकों में विद्युत लाइनों में फाल्ट आ गया, जिसके कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई। रात्रि आठ बजे काकानगर की बिजली गुल हो गई। इसके करीब एक घंटे बाद दस मिनट को बिजली आई लेकिन फिर गुल हो गई। सरवरपीर कालोनी और विजय चौक वाला फीडर बंद हो गया और आधे शहर में अंधेरा छा गया। जिस कारण नौकुआं रोड, काकानगर, झिंझाना रोड, बरखंडी, हाजी कालोनी, पंसारियान, सती मंदिर रोड, काका नगर, गगन विहार सहित कई स्थानों पर बिजली न होने से लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पडा। रातभर बिजली न आने से लोगों के इंवर्टर बेटरे फेल हो गए और भीषण गर्मी में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिजली न आने से लोग अपने मकानों की छतों और गली मोहल्लों में चारपाई डालकर सोते नजर आये।

घरों की टंकियों में नहीं आया पानी

बिजली न होने के कारण जल आपूर्ति भी प्रभावित हुई और लोग सुबह पानी के लिए इधर-उधर भटकते नजर आए। नागरिकों ने बताया कि पानी की टंकियों तक मोटर नहीं चलने से नलों में पानी नहीं आया। तेज हवाओं का असर सिर्फ शहर तक सीमित नहीं रहा। ग्रामीण इलाकों में भी इसका कहर देखने को मिला, जहां खेतों में तैयार खड़ी गेहूं की फसल हवा की तेज रफ्तार से जमीन पर गिर गई। इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। कई किसानों ने बताया कि पकने के अंतिम चरण में पहुंची फसल अब कटाई योग्य नहीं बची है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाए।

बिजली न होने से सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और एक्सरे रहे बंद

शामली। तेज हवाआंे के चलने से रातभर विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से जिला अस्पताल में भी मरीजों को परेशानियों का सामना करना पडा।विद्युत आपूर्ति ठप्प होने से जहां रातभर जनरेटर चलाकर इमरजेंसी सेवाऐं प्रदान की गई वही दोपहर तक विद्युत आपूर्ति न होने से एक्सरे, सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड की सेवाऐं बंद रही। हालाकि दोपहर 12 बजे के बाद सभी सेवाऐं शुरू हो गई थी। गुरूवार देर रात्रि तेज हवाओं के कारण शहर के विजय चौक और सरवरपीर कालोनी रोड का विद्युत फीटर बंद रहा। फीडर बंद रहने से जिला संयुक्त चिकित्सालय की विद्युत आपूर्ति रात करीब 8 बजे बंद हो गई थी, जो सवेरे 11 बजे के बाद ही चालू हो सकी। रातभर जिला अस्पताल में बिजली न आने से जनरेटर चलाकर इमरजेंसी सेवाऐं प्रदान की गई, जबकि सिटी स्कैन, एक्सरे और अल्ट्रासाउंड मशीन बंद रही। जो दोपहर 12 बजे के बाद ही शुरू हो सकी है। इस दौरान मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा और लंबी लंबी लाईने में लगकर खडे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।