Teenagers Injured in Bike Collision with Pickup Truck Near Hasanpur पिकप गाडी में मारी टक्कर दो किशोर घायल, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsTeenagers Injured in Bike Collision with Pickup Truck Near Hasanpur

पिकप गाडी में मारी टक्कर दो किशोर घायल

Shamli News - हसनपुर लुहारी बाईपास के निकट दो किशोर बाइक पर थे जब उनकी बाइक एक पिकप गाड़ी से टकरा गई। दोनों को हल्की चोटें आईं और उन्हें एक निजी चिकित्सक के पास भर्ती कराया गया। घटना के बाद उनके परिजनों को सूचित...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 2 April 2025 01:28 AM
share Share
Follow Us on
पिकप गाडी में मारी टक्कर दो किशोर घायल

हसनपुर लुहारी बाईपास पशु अस्पताल के निकट बाइक पर सवार दो किशोर पिकप गाडी से टकरा गये। जिसमे दोनो को हल्की चोट लगने पर एक निजी चिकित्साक के यहा इलाज के लिए पहुंचाया गया। जिसके बाद उनके परिजनों को सूचना दी। हसनपुर लुहारी खयावडी मार्ग से थाना भवन निवासी दो किशोर जेद व अनस बाइक से अपने रिश्तेदारी हसनपुर लुहारी में आ रहे थे। दोनो किशोर जैसे ही हसनपुर लुहारी बाईपास मार्ग के निकट बाईपास मार्ग को पार कर रहे थे तो बाईपास मार्ग से जा रही पिकप गाडी मे दोनो की बाइक टकरा गई। जिसके बाद पिकप गाडी संचालक ने अपनी गाड़ी को एकदम से कंट्रोल कर लिया। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनो किशोरों को पिकप गाडी के नीचे से बाहर निकाला। जिसके बाद दोनो को चोट आई। ग्रामीणों ने दोनो से परिजनों की जानकारी की उसके बाद हसनपुर लुहारी निवासी आमीर आलम राजा ने दोनो के पैर मे अधिक चोट लगने के बाद एक निजी चिकित्साक के यहा इलाज के लिए भर्ती कराया। ओर उनके परिजनों को सूचना दी। इस दौरान पिकप संचालक भी मौके पर ही मौजूद रहा। जिसके बाद दोनो किशोर के परिजन आने के बाद पिकप संचालक अपनी गाडी लेकर गया। परिजनों ने बताया कि दोनो किशोर घर से बिना बताये बाइक लेकर निकलते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।