33 केवी हाई टेंशन लाइन का तार काट कर चोरों ने 1200 मीटर तार चोरी किया
Shamli News - थाना भवन क्षेत्र के गांव जाफरपुर में चोरों ने 33 केवी हाई टेंशन लाइन का 1200 मीटर तार चोरी कर लिया। यह घटना काली सिंह की समाधि के पास हुई। विद्युत अवर अभियंता ने थाना भवन थाने में तहरीर दी और पुलिस ने...

थाना भवन क्षेत्र के गांव जाफरपुर के पास चोरों ने 33 केवी हाई टेंशन लाइन का तार चोरी कर लिया। क्षेत्रीय जेई ने बताया कि कुल 1200 मीटर तार चोरी किया गया है। थाना भवन क्षेत्र के गांव जाफरपुर में स्थित काली सिंह की समाधि के पास से आजा चोरों ने 33 केवी लाइन का लगभग 1200 मीटर तार चोरी कर लिया घटना की सूचना ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को दी। घड़ी अब्दुल्ला खान विद्युत अवर अभियंता विकेश कुमार ने थाना भवन थाने में तहरीर दी कि काली सिंह की समाधि के पास स्थित 33 केवी विद्युत लाइन के पाच स्पेन लगभग 1200 मीटर तार अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। ग्रामीणों की सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे विद्युत अवर अभियंता विकेश कुमार ने मामले की जांच की। विकेश कुमार ने बताया कि उक्त 33 केवी की लाइन गट कुछ समय से बंद पड़ी है। विद्युत लाइन के बंद होने की सूचना विभाग को ही थी परंतु किसी तरह चोरों को मिली सूचना के बाद चोरों ने लगभग 1200 मीटर तार चोरी कर लिया जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। थाना भवन पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।