थाना भवन को मिली तीन नई आपातकालीन स्वास्थ सेवा वहान
Shamli News - थाना भवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तीन नई एंबुलेंस का शुभारंभ किया गया। चिकित्सा अधीक्षक सुशील कुमार और नवजीत बेदी ने इन एंबुलेंस का फीता काटकर उद्घाटन किया। ये एंबुलेंस प्रदेश सरकार द्वारा भेजी...

थाना भवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अब तीन नई एंबुलेंस गाड़ियों से आपातकालीन सेवा दी जाएगी। गुरुवार को पहुंची तीनों एंबुलेंस का चिकित्सा अधीक्षक थाना भवन ने फीता काटकर शुभारंभ किया। थानाभवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधीक्षक सुशील कुमार व नवजीत बेदी ने तीन नई एम्बुलेंस का फीता काटकर शुभारंभ किया। डायल 102 पर चलने वाली तीन एंबुलेंस प्रदेश सरकार द्वारा थाना भवन के लिए भेजी गई थी जो गुरुवार को थाना भवन पहुंची तो तीनों एंबुलेंस का शुभारंभ किया गया चिकित्सा नवजीत बेदी ने बताया कि पूर्व में मौजूद एम्बुलेंस की समय सीमा लगभग पूरी हो चुकी थी इसके बाद नई एंबुलेंस भेजी गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।