Increasing Monkey Attacks in Giloula Local Youth Injured बंदरों ने युवक को किया घायल, अस्पताल में हो रहा इलाज, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsIncreasing Monkey Attacks in Giloula Local Youth Injured

बंदरों ने युवक को किया घायल, अस्पताल में हो रहा इलाज

Shravasti News - गिलौला। संवाददाता गिलौला थाना क्षेत्र में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीTue, 15 April 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
बंदरों ने युवक को किया घायल, अस्पताल में हो रहा इलाज

गिलौला। संवाददाता गिलौला थाना क्षेत्र में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। रानीपुर काजी गांव के मजरा बलगर सिंह पुरवा में बंदर हमलावर हो रहे हैं। मंगलवार को बंदर के हमले में एक युवक गंभीररूप से घायल हो गया। जिसे सीएचसी गिलौला में भर्ती कराया गया।

मंगलवार को सुबह आठ बजे के आस पास एक सूरत यादव पुत्र ढ़ोढे अपने घर से दूध लेकर गांव के एक व्यक्ति को देने जा रहा था। रास्ते में बंदरों ने अचानक से हमला बोल दिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बंदरों को भगाया। घायल सूरती को एंबुलेंस से गिलौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों के प्राथमिक उपचार से उनकी हालत में सुधार हुआ है। स्थानीय निवासी कर्मवीर सिंह ने बताया कि बंदर महिलाओं और बच्चों पर अचानक हमला करते हैं। इससे पहले भी कई लोग घायल हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इन बंदरों को पकड़ने की मांग की है। उनका कहना है कि समय रहते कार्रवाई न होने पर बड़ा हादसा हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।