Red Cross Day Celebrated in Shravasti with Blood Donation Camp and Aid Distribution रक्तदान शिविर का आयोजन, दिव्यांगों को बांटे उपकरण, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsRed Cross Day Celebrated in Shravasti with Blood Donation Camp and Aid Distribution

रक्तदान शिविर का आयोजन, दिव्यांगों को बांटे उपकरण

Shravasti News - श्रावस्ती में रेडक्रॉस शाखा द्वारा रेडक्रॉस दिवस मनाया गया। डीएम ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन कर जरूरतमंद दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किए। 12 यूनिट रक्तदान हुआ और 26 दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीThu, 8 May 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on
रक्तदान शिविर का आयोजन, दिव्यांगों को बांटे उपकरण

श्रावस्ती, संवाददाता। रेडक्रॉस शाखा श्रावस्ती की ओर से गुरुवार को रेडक्रॉस दिवस मनाया गया। इस मौके पर रेडक्रॉस अध्यक्ष डीएम ने जिला दिव्यांग पोषण पुनर्वास केंद्र में रक्तदान शिविर का फीता काटकर कर शुभारम्भ किया। इस मौके पर डीएम ने जरूरतमंद दिव्यांगों को सहायक उपकरण प्रदान किए। शिविर में डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि श्रावस्ती रेडक्रॉस शाखा की ओर से सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर कार्य किया जा रहा है। विभिन्न आपदाओं, टीवी मुक्त अभियान, दिव्यांग जनों व वृद्ध जनों की सहायता के क्षेत्र में किया जा रहा कार्य सराहनीय है। सचिव अरुण कुमार मिश्र ने कहा कि रेडक्रॉस दिवस विश्व में शान्ति के क्षेत्र में पहले नोबेल पुरस्कार विजेता जीन हेनरी ड्यूनेट के जन्म दिवस आठ मई को मनाया जाता है।

इस दौरान रेडक्रॉस शाखा ने रक्तदान करने के साथ ही 26 जरूरतमंद दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण वितरित किया। उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस शीघ्र ही एल्मिको के सहयोग से दिव्यांग जनों को 50 लाख के सहायक उपकरण वितरित करेगी। रेडक्रास दिवस पर कार्यकर्ताओं ने 12 यूनिट रक्तदान किया गया। इस मौके पर रेडक्रॉस के पैटर्न सदस्य शैलेन्द्र त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष रवि मिश्र, प्रबंध समिति सदस्य राहुल पाठक, बलविंदर सिंह, आपदा मित्र विवेक श्रीवास्तव, ब्लड बैंक संयोजक प्रियंका शुक्ला, अरविंद पाठक, वामिक सउद, हितेश सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।