Retirement Ceremony Honors Teachers in Shravasti Uttar Pradesh सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मानित, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsRetirement Ceremony Honors Teachers in Shravasti Uttar Pradesh

सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मानित

Shravasti News - उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में हरिहरपुररानी प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में पंकज देव मिश्र और कैसरजहां को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीFri, 18 April 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मानित

श्रावस्ती, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरिहरपुररानी की ओर से सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सेवा निवृत्त हुए दो शिक्षकों को सम्मानित किया गया। विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अलग अलग परिषदीय विद्यालयों में सेवा दे रहे शिक्षक पंकज देव मिश्र व कैसरजहां के सेवानिवृत्ति पर शुक्रवार को ब्लाक संसाधन केन्द्र हरिहरपुररानी में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ संगठन के ब्लाक अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष विनय कुमार पाण्डेय, पूर्व में सेवानिवृत्त शिक्षक उदयराज मिश्र, गुरु नरायन पाठक, नरेंद्र श्रीवास्तव आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह तथा जिला उपाध्यक्ष अनुराग पांडेय ने रामायण व कुरान शरीफ भेंट कर सेवा निवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया। इस मौके पर जिला मंत्री सत्य प्रकाश वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष सुनील दत्त शुक्ल, अकबाल अहमद शाह, संतोष मिश्र, राम मिलन यादव, मनोज यादव, सुधा सिंह, सफिया अंसार, अमिता टंडन आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।