करंट से एक युवक की मौत, दो बाल बाल बचे
Shravasti News - हादसा -बिजली के तार में टेंट की पाइप लगने से हुआ हादसा -दो अन्य लोग

हादसा -बिजली के तार में टेंट की पाइप लगने से हुआ हादसा
-दो अन्य लोग भी करंट की चपेट में आए, बाल बाल बचे
श्रावस्ती, संवाददाता। टेंट की पाइप खड़ा करते समय पाइप ऊपर लगी बिजली लाइन के तार से टकरा गया। इससे करंट की चपेट में आकर टेंट मालिक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य को करंट का झटका लगा पर वह बाल बाल बच गए।
सिरसिया थाना क्षेत्र के बेचईपुरवा निवासी भीमसेन (26) पुत्र शिव प्रसाद टेंट चलाता था। मंगलवार को इसी थाना क्षेत्र के धर्मंतापुर गांव में टेंट की बुकिंग थी। भीमसेन टेंट का सामान लेकर पहुंचा था और शाम को अन्य मजदूरों के साथ खुद भी टेंट लगा रहा था। पंडाल बनाने के लिए भीमसेन लोहे की टेंट की पाइप खड़ा करने लगा। जहां टेंट लगना था वहां ऊपर 11 हजार बिजली की लाइन लगी थी। पाइप खड़ा करते ही पाइप ऊपर लगे बिजली लाइन के तार से छू गई। इससे भीमसेन की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। जबकि धर्मन्तापुर निवासी संतोष द्विवेदी पुत्र सुरेन्द्र व बेचईपुरवा निवासी भोले भी पाइप को पकड़ रखा था इससे वह भी करंट की चपेट में आ गए। इससे संतोष के दोनों हाथ झुलस गए। जबकि भोले को केवल झटका लगा और वह गिर गया। संतोष को इलाज के लिए सीएचसी सिरसिया में भर्ती कराया गया। वहीं हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।