DM Inspects Wheat Purchase Center Urges Improvement in Farmer Contact किसान संपर्क रजिस्टर में मोबाइल नंबर गलत अंकित होने पर डीएम नाराज , Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsDM Inspects Wheat Purchase Center Urges Improvement in Farmer Contact

किसान संपर्क रजिस्टर में मोबाइल नंबर गलत अंकित होने पर डीएम नाराज

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने वी-पैक्स जोगिया में गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने किसान संपर्क रजिस्टर की जांच की और गलत मोबाइल नंबरों पर नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थFri, 11 April 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
किसान संपर्क रजिस्टर में मोबाइल नंबर गलत अंकित होने पर डीएम नाराज

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने पीसीएफ के गेहूं क्रय केंद्र वी-पैक्स जोगिया का निरीक्षण किया। मौके पर किसान संपर्क रजिस्टर को देखा गया। किसान संपर्क रजिस्टर में अंकित किसानों के मोबाइल नंबर पर फोन कर गेहूं खरीद के बारे में जानकारी प्राप्त की। किसान संपर्क रजिस्टर में किसानों का मोबाइल नंबर गलत अंकित होने, किसानों से संपर्क न किए जाने की जानकारी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया गया। जिलाधिकारी ने सचिव व क्रय केंद्र प्रभारी को निर्देश दिया कि गांव में जाकर किसानों से संपर्क कर गेहूं खरीद में प्रगति लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 600 एमटी गेहूं खरीद का लक्ष्य दिया गया है। एक हजार एमटी गेहूं की खरीदारी करने का निर्देश दिया। डीएम ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी, एआर कोऑपरेटिव, एडीओ कोऑपरेटिव को तीन-तीन गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। इस दौरान जिला खाद्य विपणन अधिकारी गोरखनाथ त्रिपाठी, एआर कोऑपरेटिव राजेश सिंह समेत एडीओ कोऑपरेटिव, सचिव एवं क्रय केंद्र प्रभारी शिव कुमार उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।