Investigation Uncovers Rice-Wheat Purchase Scam in Siddharthnagar 35 लोगों की मिल गई कुंडली, शीघ्र पहुंचेगी नोटिस, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsInvestigation Uncovers Rice-Wheat Purchase Scam in Siddharthnagar

35 लोगों की मिल गई कुंडली, शीघ्र पहुंचेगी नोटिस

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर जिले में धान-गेहूं खरीद घोटाले का मामला वालों तक पहुंचने लगी है। पीसीएफ के तत्कालीन जिम्मेदारों ने धान-गेहूं परचेज खाते से जिनको भी गलत भ

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थWed, 16 April 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
35 लोगों की मिल गई कुंडली, शीघ्र पहुंचेगी नोटिस

सिद्धार्थनगर, हिटी। सिद्धार्थनगर जिले में हुए धान-गेहूं खरीद घोटाले की जांच की आंच अब गलत भुगतान लेने वालों तक पहुंचने लगी है। पीसीएफ के तत्कालीन जिम्मेदारों ने धान-गेहूं परचेज खाते से जिनको भी गलत भुगतान किया है मामले की जांच में लगी टीम बैंक से उनकी कुंडली निकाल नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जांच टीम के हाथ अब तक 35 लोगों की पूरी कुंडली लग चुकी है। अब उनके पास शीघ्र ही पुलिस की नोटिस पहुंचेगी।

दरअसल सिद्धार्थनगर जिले में हुए धान खरीद घोटाले की जांच में पता चला है कि पीसीएफ के तत्कालीन जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी व एकाउंटेंट उमानंद उपाध्याय ने गेहूं व धान परचेज खातों से 67 करोड़ रुपये का भुगतान गलत तरीके से लगभग 200 व्यक्तियों सहित आदर्श उपभोक्ता समिति, क्रय-विक्रय समिति, राइस मिलर्स एवं अन्य फर्मों को किया है। इसके बाद जांच टीम ने बैंक को नोटिस भेज कर गलत भुगतान पाने वालों की सूची देकर उनकी पूरी डिटेल की मांग की है। इसके बाद बैंक से जिम्मेदारों को अब तक पता समेत 35 लोगों की पूरी कुंडली मिल चुकी है। जांच टीम पता आदि की जानकारी मिलने के बाद अब उन्हें नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब तक 22 लोगों को नोटिस भेजने की पूरी तैयारी हो गई है। अगले एक से दो दिन में इन सभी के पास नोटिस पहुंच जाएगी। जांच टीम इनसे खाते में आए धन के बाबत पूरी जानकारी लेगी। टीम जवाब से संतुष्ट नहीं हुई तो इन पर भी कानूनी कार्रवाई हो सकती है। अब तक दो लोगों पर बिना काम कराए गलत भुगतान लेने के आरोप में कार्रवाई हो भी चुकी है।

धान-गेहूं खरीद घोटाले में शामिल लोगों के खाते का विवरण बैंकों से मांगा गया है। बैंक से जो विवरण मिले उन्हें सक्रियता के साथ खंगाला जा रहा है। अब ऐसे लोगों को नोटिस भेजकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विजय प्रताप पाल, जिला प्रबंधक पीसीएफ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।