Police Register Case Against Two for Controversial Facebook Comments in Siddharthnagar फेसबुक पर विवादित टिप्पणी, दो पर केस, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsPolice Register Case Against Two for Controversial Facebook Comments in Siddharthnagar

फेसबुक पर विवादित टिप्पणी, दो पर केस

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में डुमरियागंज पुलिस ने फेसबुक पर विवादित टिप्पणी करने पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई ब्लॉक प्रमुख संघ के अध्यक्ष लवकुश ओझा की शिकायत पर की गई। आरोप है कि आरोपियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थTue, 8 April 2025 10:05 AM
share Share
Follow Us on
फेसबुक पर विवादित टिप्पणी, दो पर केस

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज पुलिस ने फेसबुक कर विवादित टिप्पणी करने पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने यह कार्रवाई ब्लॉक प्रमुख संघ के अध्यक्ष लवकुश ओझा की तहरीर पर की है। लवकुश ओझा ने तहरीर देकर बताया कि चार अप्रैल को पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के गुरु गोरक्षनाथ ज्ञानस्थली विद्यालय वृंदावन देवरिया के उ‌द्घाटन का कार्यक्रम था। कार्यक्रम को लेकर अजीमुस्सान फारुकी पुत्र मुख्तार निवासी बसडिलिया व मो.फारूख खान की ओर से अभद्र टिप्पणी की गई। इससे पूर्व विधायक और उनके विद्यालय की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है। इस बाबत मोबाइल फोन पर बात कर पूछने पर उस व्यक्ति ने मुझे अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।